नयी कविता का जादू 1960 के आसपास कमजोर होने लगा ।भारत चीन युद्ध का परिणाम हो या नेहरूयुगीन लोकतंत्र के सामाजिक आर्थिक अविकास से हो रही निराशा,नए कवियों मे नवीन जीवन जगत के यथार्थ को व्यक्त करने की बेचैनी थी ।इसी बेचैनी से नए प्रश्न,चिंता एवं तनाव की अभिव्यक्ति हुई ।इस साठोत्तरी कविता का मिजाज नयी कविता से भिन्न है ।इस कविता में कई धाराएं ,काव्यशैलियॉ एवं काव्यध्वनि है ।काल चेतना की सजगता इन्हें साठोत्तरी बनाती है तो संवेदना और शिल्प का आधार 'संपूर्ण परिवेश के यथार्थ 'की कविता ।फार्मूले के महामानव व लघुमानव की बजाय सामान्य आदमी इस कविता के केंद्र में है ।
नयी कविता की संप्रेषनीयता को स्वीकार कर भी यह काव्यधारा नयीकविता की रूढिवादिता को नकार देती है ।धूमिल ,लीलाधर जगूडी ,राजकमल चौधरी ,विनोद कुमार शुक्ल ,केदार नाथ सिंह ,अशोक वाजपेयी जैसे कवि नवीन काव्यदिशाओं की खोज करते हैं ।इसी खोज के दौरान सातवें दशक मे कविता पर बहस करती हुई दर्जनों लघुपत्रिकाएं प्रकाशित हुई तथा उस काल की हिंदी कविता के लिए दर्जनों नाम प्रस्तावित हुए ।
कुछ ज्यादा चर्चित नाम इस प्रकार हैं 'अकविता ,अन्यथावादी कविता ,विद्रोही कविता ,सनातन सूर्योदयी कविता ,सीमान्तक कविता ,अभिनव कविता ,अधुनातन कविता ,निर्दिशायामी कविता ,एब्सर्ड कविता ,नवप्रगतिवादी कविता ,साम्प्रतिक कविता ,कांक्रीट कविता ,कोलाज कविता ,प्रहार कविता ,अगीत कविता आदि ।लघुजीवी होते हुए भी इन छोटे छोटे आंदोलनों ने एक नए प्रकार के काव्य परिवेश का निर्माण किया ।देश के अंदर नेहरूविरोधी वातावरण के साथ ही नक्सलवादी आंदोलन ,माओवादी तथा जे पी के विचारों ने भी इस साहित्यिक माहौल को सींचा ।साम्प्रदायिकतावादी एवं अपभोक्तावादी तर्को के विरोध ने भी इस काव्यधारा को एक माकूल मंच दिया ।
के डी पालीवाल समकालीन कविता को अपने गहरे अर्थ में राजनीतिक कविता मानते हैं ।राजनीति पर कविता तो लिखी ही जाती रही है ,पर इस युग में राजनीति को केन्द्रीय स्थान मिलता है ।राजनीति पर इस समय वरिष्ठ कवियों ने भी खूब लिखा ।
हरिजन गिरिजन नंगे भूखे हम तो डोलें वन में
खुद तुम रेशम साडी डॉटे उडती फिरो पवन में (नागार्जुन)
Labels
- ।दलाली जिंदाबाद ! (1)
- 'आजकल' (1)
- 'पुरानी पत्रिका से' (2)
- (मऊ से पटना वाया फेफना (1)
- (हम जहां रहते हैं) (9)
- (हे हिंदी के आलोचक (1)
- 11 जनवरी (1)
- 12 अगस्त (1)
- 15 जून (1)
- 17मार्च (1)
- 21 अगस्त (1)
- 24 दिसंबर (2)
- 28 अक्तूबर (1)
- 30 जून (1)
- 31 दिसंबर (1)
- 31जुलाई (2)
- 5 नवंबर (1)
- film critique (1)
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (1)
- अनिल कुमार त्रिपाठी (1)
- अरूण कमलप (1)
- अविनाश मिश्र (1)
- अशोक वाजपेयी (2)
- अष्टभुजा शुक्ल (1)
- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी (2)
- आलोचकगण....) (1)
- आलोचना (6)
- आलोचना 46 (3)
- आलोचना का स्वतंत्र मान (1)
- इब्ने इंशा (1)
- उदयन वाजपेयी (1)
- उर्दू साहित्य (2)
- एकदा भारत देशे (3)
- कबीर (1)
- कबीर संजय (1)
- कलमकार कहानी प्रतियोगिता (1)
- कलमबाड़ी (1)
- कवि कोविद कहि सके......... (2)
- कविता अनिल कुमार त्रिपाठी (2)
- कहानी (1)
- कुमार विश्वास (2)
- केदारनाथ सिंह (1)
- चन्द्रकान्त देवताले (1)
- जनसंदेश टाइम्स (1)
- जय प्रकाश धूमकेतु (1)
- डेविड लारेंजन (1)
- डॉ0 नगेन्द्र; (1)
- तिथियों में हिंदी साहित्य (1)
- त्रिलोचन (2)
- नए आलोचक (1)
- नन्द दुलारे वाजपेयी (1)
- नया ज्ञानोदय (2)
- नागार्जुन (1)
- निराला (1)
- निशांत झा (1)
- नीरज (1)
- पत्र पत्रिका (3)
- पत्र-पत्रिका (13)
- पुस्तक चर्चा (1)
- प्रगतिवाद (2)
- प्रगतिशील वसुधा (1)
- प्रतिमा राकेश (1)
- प्रभात मिलिंद (1)
- फिराक गोरखपुरी से बलवंत सिंह की बातचित का एक अंश (1)
- बक्सर) (1)
- बच्चन सिंह (1)
- बया (1)
- भाषान्तर (1)
- भोला नाथ त्यागी (1)
- मायामृग (1)
- मोती बी0ए0 (1)
- मोहम्मद रफी (2)
- यतीन्द्र मिश्र (1)
- यात्रा वृतांत (1)
- रवि भूषण पाठक (25)
- रवि भूषण पाठक :भारतीय इतिहास एवं राजनीति (2)
- रवींद्र वर्मा (1)
- रसूलपुर डायरी (1)
- राजकमल प्रकाशन (1)
- राम शरण शर्मा :जीवन यात्रा (1)
- लक्ष्मी नारायण मिश्र (1)
- लघुकथा (1)
- लेखक प्रसंग (3)
- वागीश शुक्ल (1)
- विपिन चंद्र (1)
- विश्वनाथ त्रिपाठी (1)
- व्योमकेश दरवेश (1)
- शताब्दी प्रसंग (1)
- शमीम करहांनी (1)
- शुक्रवार (2)
- श्रीलाल शुक्ल (1)
- समकालीन कविता (1)
- समकालीन सरोकार (1)
- समास-8 (1)
- संस्मरण (1)
- सांप्रदायिकता (1)
- साहिर लुधियानबी ( sahir ludhiyanabi ) (1)
- सुरेश सेन निशांत (1)
- सूरज प्रकाश (2)
- हिंदी आलोचना (14)
- हिंदी कविता (2)
- हिंदी नाटक (1)