गजब है कालीचरण । पैंसठ साल का हो गया है ,परंतु अपने सामाजिक-राजनीतिक रेशाओं के कारण सब पर भारी है ।उसके संवाद पिछड़ावाद के टैगलाइन हैं ,उसकी कमजोरियां पिछड़ावादी राजनीति की उदासीन करती जन्मपत्री । पिछड़ावाद ने किस तरह ब्राह्मणवादी चोला को धारण किया या फिर ब्राह्मणवाद ने किस तरह से पिछड़ावाद को अभिषिक्त किया ? और शिकार भी ,इसको अच्छी तरह से कालीचरण की महत्वाकांक्षा में देेखा जा सकता है । लालू-मुलायम की राजनीति को समझने में यदि कहीं संशय हो ,उलझन आए ,वर्गीय या वैचारिक ,कालीचरण को एक बार देख लें । हिंदीपट्टी केे एक वृहत आंदोलन की कमजोर नसें दिख जाएंगी । 'मैला आंचल' का अमर पात्र ।उसकी नस-नस में भविष्य की राजनीति है ।रेणु ने पिछड़ावाद को भ्रष्ट होते दिखाया है । समतावादी नारों ,बयानों ,गतिविधियों से सराबोर कालीचरण का फाउंडेशन कमजोर है ।यादव-कायस्थ-राजपूत समीकरण के द्वारा जमीन और सम्मान को मिलते ही उसकी वैचारिक समृद्धि बिला जाती है ,वह आदिवासियों के विरूद्ध हो जाता है । । समाजवादी विचार और मूल्य के प्रति ढ़ुलमुल एक व्यक्ति के जातीय और अर्थवादी अनुराग के सबल होते जाने का अत्यंत ही यथार्थवादी रूपांतरण कालीचरण में दिखता है । रेणु की जय ,उससे भी ज्यादा कालीचरण की जय !
Labels
- ।दलाली जिंदाबाद ! (1)
- 'आजकल' (1)
- 'पुरानी पत्रिका से' (2)
- (मऊ से पटना वाया फेफना (1)
- (हम जहां रहते हैं) (9)
- (हे हिंदी के आलोचक (1)
- 11 जनवरी (1)
- 12 अगस्त (1)
- 15 जून (1)
- 17मार्च (1)
- 21 अगस्त (1)
- 24 दिसंबर (2)
- 28 अक्तूबर (1)
- 30 जून (1)
- 31 दिसंबर (1)
- 31जुलाई (2)
- 5 नवंबर (1)
- film critique (1)
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (1)
- अनिल कुमार त्रिपाठी (1)
- अरूण कमलप (1)
- अविनाश मिश्र (1)
- अशोक वाजपेयी (2)
- अष्टभुजा शुक्ल (1)
- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी (2)
- आलोचकगण....) (1)
- आलोचना (6)
- आलोचना 46 (3)
- आलोचना का स्वतंत्र मान (1)
- इब्ने इंशा (1)
- उदयन वाजपेयी (1)
- उर्दू साहित्य (2)
- एकदा भारत देशे (3)
- कबीर (1)
- कबीर संजय (1)
- कलमकार कहानी प्रतियोगिता (1)
- कलमबाड़ी (1)
- कवि कोविद कहि सके......... (2)
- कविता अनिल कुमार त्रिपाठी (2)
- कहानी (1)
- कुमार विश्वास (2)
- केदारनाथ सिंह (1)
- चन्द्रकान्त देवताले (1)
- जनसंदेश टाइम्स (1)
- जय प्रकाश धूमकेतु (1)
- डेविड लारेंजन (1)
- डॉ0 नगेन्द्र; (1)
- तिथियों में हिंदी साहित्य (1)
- त्रिलोचन (2)
- नए आलोचक (1)
- नन्द दुलारे वाजपेयी (1)
- नया ज्ञानोदय (2)
- नागार्जुन (1)
- निराला (1)
- निशांत झा (1)
- नीरज (1)
- पत्र पत्रिका (3)
- पत्र-पत्रिका (13)
- पुस्तक चर्चा (1)
- प्रगतिवाद (2)
- प्रगतिशील वसुधा (1)
- प्रतिमा राकेश (1)
- प्रभात मिलिंद (1)
- फिराक गोरखपुरी से बलवंत सिंह की बातचित का एक अंश (1)
- बक्सर) (1)
- बच्चन सिंह (1)
- बया (1)
- भाषान्तर (1)
- भोला नाथ त्यागी (1)
- मायामृग (1)
- मोती बी0ए0 (1)
- मोहम्मद रफी (2)
- यतीन्द्र मिश्र (1)
- यात्रा वृतांत (1)
- रवि भूषण पाठक (25)
- रवि भूषण पाठक :भारतीय इतिहास एवं राजनीति (2)
- रवींद्र वर्मा (1)
- रसूलपुर डायरी (1)
- राजकमल प्रकाशन (1)
- राम शरण शर्मा :जीवन यात्रा (1)
- लक्ष्मी नारायण मिश्र (1)
- लघुकथा (1)
- लेखक प्रसंग (3)
- वागीश शुक्ल (1)
- विपिन चंद्र (1)
- विश्वनाथ त्रिपाठी (1)
- व्योमकेश दरवेश (1)
- शताब्दी प्रसंग (1)
- शमीम करहांनी (1)
- शुक्रवार (2)
- श्रीलाल शुक्ल (1)
- समकालीन कविता (1)
- समकालीन सरोकार (1)
- समास-8 (1)
- संस्मरण (1)
- सांप्रदायिकता (1)
- साहिर लुधियानबी ( sahir ludhiyanabi ) (1)
- सुरेश सेन निशांत (1)
- सूरज प्रकाश (2)
- हिंदी आलोचना (14)
- हिंदी कविता (2)
- हिंदी नाटक (1)
Followers
Sunday 1 September, 2019
Thursday 22 August, 2019
नीरज और साहिर
नीरज और शक़ील ,साहिर ,जिगर के फिल्मी गीतों एवं गैरफिल्मी साहित्यिक कार्य में एक ख़ास अंतर है । नीरज फिल्मी गीतों में ही अपनी रौ में होते हैं । 'वो हम न थे ' , 'ऐ भाई ' , ' फूलों के रंग से ' ,' दिल एक शायर है ' , 'आज की रात बड़ी' या फिर 'स्वप्न झरे फूल से ' जैसे गीत ही उनकी प्रतिनिधि कृति है । इन गीतों की सफलता को वे अच्छी तरह से भुु नाते हैं , मंच पर भी ,साहित्यिक जगत में भी । मंच पर उनकी सफलता अप्रतिम ,असंदिग्ध है ,परंतु यही कारनामा वे साहित्यिक पत्रिकाओं ,मुख्यधारा की स्वीकृतियों में नहीं कर पाए । इस अस्वीकृति को वे पचा भी नहीं पाए ।उनके लेखन का एक चौथाई तो इस अस्वीकृति को लेकर दर्द ही है । इस दर्द को उनका छायावादी संस्कार एक शिल्प तो दे देता है ,परंतु वे कविताएं अभूतपूर्व ,अद्वितीय नहीं है ।वे एक खास साहित्यिक धारा की धुुॅुँधली अनुकृति के रूप में दिखती है ।शक़ील और साहिर के साथ दूसरी चीज है ।वे दोनों जगह सार्थक भी हैं ,सफल भी । फिल्मी गीतों में कहीं-कहीं वे बाजार के दबाव में आते भी हैं ,पर मुख्यधारा की उनकी शायरी की सृजनात्मकता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)