चिरैयाकोट मउनाथभंजन के रहने वाले श्री शहाब मोहिउददीन खान (मोबाईल नम्बर 09616503548)पेशे से वकील परंतु दिल से कवि(कबीरा) हैं । मउ के ही एक गांव करहां के रहने वाले मशहूर शायर शमीम करहानी के विषय में उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी दी है ।तथ्य के स्तर पर यह जानकारी अधूरा होते हुए भी रचनात्मकता के स्तर पर उल्लेखनीय है ।सर्वप्रथम कवि की उस कविता को देखा जाए ,जो उन्होंने गांधी जी के हत्या के बाद लिखा था
ये घेरे हैं क्यों रोने वालों की टोली
खुदारा न बोलो ,ये मनहूस बोली
कोई बाप के खूं से खेलेगा होली
अबस मादरे हिंद शरमा गई है
जगाओ न बापू को नींद आ गई है ।
इस कविता के साथ ही कवि का एक और गजल देखा जाए
मशअल के लिए परदै हुश्न ,रूखे मशअल है
कहते हैं जिसे शोला ,वह आग का आंचल है
भीगी हुई पलकें हैं ,ऐ महफिले शब ,सो जा
साकी का तबस्सुम भी अब नींद से बोझल है
रूक्कासा ऐ दौरां के आहंग पर क्या बोले
खुद अपने मसाएल में उलझी हुई पायल है
इक शामे तमन्ना को अन्दाज को क्या कहिए
रूठी हो तो आंसू है ,मन जाए तो काजल है ।
इसी तरह कवि का एक और प्रसिद्ध गजल खान साहब ने ऐसे सुनाया
पीले जो लहू दिल का
वह इश्क का मस्ती है
क्या मस्त है ये नागन
खुद अपने को डसती है
ढलते हैं यहां शीशे
चलते हैं यहां पत्थर
दीवानों ठहर जाओ
सहरा नहीं बस्ती है ।
खान साहब ने कवि शमीम करहांनी का अंतिम गजल इस प्रकार सुनाया
क्या शर्म खुदी क्या पास हुआ
गुरबत की अन्धेरी रातों में
कितने ही बुताने जोहराबदन
बांदीदै नम बिक जाते हैं
ये शहर है ,शहरे जरदारी
क्या होगा शमीम अंजाम तेरा
यॉ जेहन खरीदा जाता है
यॉ अहले कलम बिक जाते हैं
Labels
- ।दलाली जिंदाबाद ! (1)
- 'आजकल' (1)
- 'पुरानी पत्रिका से' (2)
- (मऊ से पटना वाया फेफना (1)
- (हम जहां रहते हैं) (9)
- (हे हिंदी के आलोचक (1)
- 11 जनवरी (1)
- 12 अगस्त (1)
- 15 जून (1)
- 17मार्च (1)
- 21 अगस्त (1)
- 24 दिसंबर (2)
- 28 अक्तूबर (1)
- 30 जून (1)
- 31 दिसंबर (1)
- 31जुलाई (2)
- 5 नवंबर (1)
- film critique (1)
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (1)
- अनिल कुमार त्रिपाठी (1)
- अरूण कमलप (1)
- अविनाश मिश्र (1)
- अशोक वाजपेयी (2)
- अष्टभुजा शुक्ल (1)
- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी (2)
- आलोचकगण....) (1)
- आलोचना (6)
- आलोचना 46 (3)
- आलोचना का स्वतंत्र मान (1)
- इब्ने इंशा (1)
- उदयन वाजपेयी (1)
- उर्दू साहित्य (2)
- एकदा भारत देशे (3)
- कबीर (1)
- कबीर संजय (1)
- कलमकार कहानी प्रतियोगिता (1)
- कलमबाड़ी (1)
- कवि कोविद कहि सके......... (2)
- कविता अनिल कुमार त्रिपाठी (2)
- कहानी (1)
- कुमार विश्वास (2)
- केदारनाथ सिंह (1)
- चन्द्रकान्त देवताले (1)
- जनसंदेश टाइम्स (1)
- जय प्रकाश धूमकेतु (1)
- डेविड लारेंजन (1)
- डॉ0 नगेन्द्र; (1)
- तिथियों में हिंदी साहित्य (1)
- त्रिलोचन (2)
- नए आलोचक (1)
- नन्द दुलारे वाजपेयी (1)
- नया ज्ञानोदय (2)
- नागार्जुन (1)
- निराला (1)
- निशांत झा (1)
- नीरज (1)
- पत्र पत्रिका (3)
- पत्र-पत्रिका (13)
- पुस्तक चर्चा (1)
- प्रगतिवाद (2)
- प्रगतिशील वसुधा (1)
- प्रतिमा राकेश (1)
- प्रभात मिलिंद (1)
- फिराक गोरखपुरी से बलवंत सिंह की बातचित का एक अंश (1)
- बक्सर) (1)
- बच्चन सिंह (1)
- बया (1)
- भाषान्तर (1)
- भोला नाथ त्यागी (1)
- मायामृग (1)
- मोती बी0ए0 (1)
- मोहम्मद रफी (2)
- यतीन्द्र मिश्र (1)
- यात्रा वृतांत (1)
- रवि भूषण पाठक (25)
- रवि भूषण पाठक :भारतीय इतिहास एवं राजनीति (2)
- रवींद्र वर्मा (1)
- रसूलपुर डायरी (1)
- राजकमल प्रकाशन (1)
- राम शरण शर्मा :जीवन यात्रा (1)
- लक्ष्मी नारायण मिश्र (1)
- लघुकथा (1)
- लेखक प्रसंग (3)
- वागीश शुक्ल (1)
- विपिन चंद्र (1)
- विश्वनाथ त्रिपाठी (1)
- व्योमकेश दरवेश (1)
- शताब्दी प्रसंग (1)
- शमीम करहांनी (1)
- शुक्रवार (2)
- श्रीलाल शुक्ल (1)
- समकालीन कविता (1)
- समकालीन सरोकार (1)
- समास-8 (1)
- संस्मरण (1)
- सांप्रदायिकता (1)
- साहिर लुधियानबी ( sahir ludhiyanabi ) (1)
- सुरेश सेन निशांत (1)
- सूरज प्रकाश (2)
- हिंदी आलोचना (14)
- हिंदी कविता (2)
- हिंदी नाटक (1)
No comments:
Post a Comment