Labels

Followers

Saturday 10 August, 2013

कलमकार कहानी प्रतियोगिता

कलमकार कहानी प्रतियोगिता

कलमकार एक कहानी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । जिसमें भाग लेने के लिए देश भर के रचनाकारों से कहानियां आमंत्रित की जा रही है ।

एक प्रथम पुरस्कार - 21 हजार रुपए
दो द्वितीय पुरस्कार – 11 हजार रुपए
तीन तृतीय पुरस्कार - 5 हजार रुपए
दस सांत्वना पुरस्कार- - ढाई हजार रुपए

निर्णायक- ममता कालिया, अखिलेश और ऋचा अनिरुद्ध

- पुरस्कार वितरण दिल्ली में समारोहपूर्वक किया जाएगा
- एक प्रतियोगी सिर्फ एक कहानी भेज सकते हैं
- कहानी के साथ उसके मौलिक और अप्रकाशित होने का पत्र जरूरी है
- पुरस्कृत कहानी पर कलमकार का कॉपीराइट होगा ।
- पुरस्कृत कहानियों का एक संग्रह प्रकाशित करने का अधिकार कलमकार का होगा
- पुरस्कृत कहानीकारों को कहानी संग्रह की एक प्रति दी जाएगी
- निर्णायक मंडल का फैसला अंतिम और मान्य होगा
- डाक या कूरियर में कहानी खो जाने की जिम्मेदारी कलमकार की नहीं होगी
- पुरस्कृत कहानी पर कलमकार का कॉपीराइट होगा लेकिन कहानी को उसको किसी भी पत्रिका में छपवाने का हक होगा
- किसी भी तरह के विवाद होने पर उसका निबटारा दिल्ली की सक्षम अदालत में ही होगा

कहानी भेजने की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2013
कहानी भेजने का पता – 4 डी, पॉकेट ए, सिद्धार्थ एक्सटेंशन, नई दिल्ली- 110014

फोन- 08447879744
ईमेल- kalamkarfoundation@gmail.com
मेल से कृपया मंगल फॉंट में कहानी भेजें । साथ ही अपना नाम, पता और फोन नंबर साफ साफ लिखें ताकि आपसे संपर्क करने में दिक्कत ना हो

साभार www.kalamkar.org

No comments:

Post a Comment