नौंवी नवलेखन प्रतियोगिता
1 नौंवी नवलेखन प्रतियोगिता उपन्यास विधा के लिए सुनिश्चित की गई है ।
2 पांडुलिपि की गुणवत्ता के अनुसार चयनित पांडुलिपि पर रू एक लाख (100000) का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । चयनित पांडुलिपि को भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशित करेगा ।ज्ञानपीठ केनियमानुसार प्रकाशित पुस्तक के लिए लेखक को रॉयल्टी दी जाएगी ।अनुशंसित पांडुलिपियां भी ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित होंगी ।
3 इस बार 40 वर्ष की आयु तक के लेखकों से उपन्यास की पांडुलिपियां आमन्त्रित है ।
4 लेखक का प्रथम उपन्यास होना चाहिए , भले ही लेखक की रचनाएं अन्य विधाओं में प्रकाशित हुई हों ।
5उपन्यास की पांडुलिपि कम से कम 200 टंकित पृष्ठों की होनी चाहिए ।
6 लेखक द्वारा जन्मतिथि सहित अपना पूरा परिचय भेजना आवश्यक है ।
7 प्रतियोगिता में भेजी जाने वाली पांडुलिपि पर ' नवलेखन प्रतियोगिता के लिए ' जरूर लिखें ।
8 भारतीय ज्ञानपीठ की वेबसाइट पर उपलब्ध नवलेखन प्रतियोगिता फार्म भी साथ में भेजें अथवा कार्यालय से मँगबाऍं ।
9 यदि कोई कृति पुरस्कार के योग्य नहीं पायी गयी तो इस वर्ष पुरस्कार नहीं दिया जाएगा ।
10 निर्णायक मंडल का निर्णय मान्य और अन्तिम होगा ।
11 इस वर्ष कार्यालय में पांडुलिपि प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर , 2013 है ।
कृपया पुरस्कार सम्बन्धी कोई पत्र व्यवहार न करें ।
किसी से भी अनुशंसा कराने वाले लेखक को प्रतियोगिता के अयोग्य घोषित किया जा सकता है ।
(साभार 'नया ज्ञानोदय' जुलाई 2013)
भारतीय ज्ञानपीठ
18 ,इन्सटीट्यूशनल एरिया ,लोदी रोड
पोस्ट बॉक्स नं0 -3113
नई दिल्ली 110033
1 नौंवी नवलेखन प्रतियोगिता उपन्यास विधा के लिए सुनिश्चित की गई है ।
2 पांडुलिपि की गुणवत्ता के अनुसार चयनित पांडुलिपि पर रू एक लाख (100000) का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । चयनित पांडुलिपि को भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशित करेगा ।ज्ञानपीठ केनियमानुसार प्रकाशित पुस्तक के लिए लेखक को रॉयल्टी दी जाएगी ।अनुशंसित पांडुलिपियां भी ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित होंगी ।
3 इस बार 40 वर्ष की आयु तक के लेखकों से उपन्यास की पांडुलिपियां आमन्त्रित है ।
4 लेखक का प्रथम उपन्यास होना चाहिए , भले ही लेखक की रचनाएं अन्य विधाओं में प्रकाशित हुई हों ।
5उपन्यास की पांडुलिपि कम से कम 200 टंकित पृष्ठों की होनी चाहिए ।
6 लेखक द्वारा जन्मतिथि सहित अपना पूरा परिचय भेजना आवश्यक है ।
7 प्रतियोगिता में भेजी जाने वाली पांडुलिपि पर ' नवलेखन प्रतियोगिता के लिए ' जरूर लिखें ।
8 भारतीय ज्ञानपीठ की वेबसाइट पर उपलब्ध नवलेखन प्रतियोगिता फार्म भी साथ में भेजें अथवा कार्यालय से मँगबाऍं ।
9 यदि कोई कृति पुरस्कार के योग्य नहीं पायी गयी तो इस वर्ष पुरस्कार नहीं दिया जाएगा ।
10 निर्णायक मंडल का निर्णय मान्य और अन्तिम होगा ।
11 इस वर्ष कार्यालय में पांडुलिपि प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर , 2013 है ।
कृपया पुरस्कार सम्बन्धी कोई पत्र व्यवहार न करें ।
किसी से भी अनुशंसा कराने वाले लेखक को प्रतियोगिता के अयोग्य घोषित किया जा सकता है ।
(साभार 'नया ज्ञानोदय' जुलाई 2013)
भारतीय ज्ञानपीठ
18 ,इन्सटीट्यूशनल एरिया ,लोदी रोड
पोस्ट बॉक्स नं0 -3113
नई दिल्ली 110033
No comments:
Post a Comment