हमें तुक लय देते देते
हो गई वह नीरस गदयाभास
मॉ का शैशव है प्रागैतिहास
जवानी के साक्ष्य
गहनों में मौजूद है
सबसे पुराने सन्दूक में बन्द है
झुर्रियों ने कर दिया है छोटा
उसकी चहारदीवारी को
बेपर्द दरवाजे पर बैठ
बेसूरे गानों के साथ
सुला रही मेरे बच्चों को
मोटे चश्मों के पीछे दत्तचित्त
थरथराते हाथों से हटा रही
चावल में से कंकड
बना रही मेरे बच्चों का भविष्य ।
हो गई वह नीरस गदयाभास
मॉ का शैशव है प्रागैतिहास
जवानी के साक्ष्य
गहनों में मौजूद है
सबसे पुराने सन्दूक में बन्द है
झुर्रियों ने कर दिया है छोटा
उसकी चहारदीवारी को
बेपर्द दरवाजे पर बैठ
बेसूरे गानों के साथ
सुला रही मेरे बच्चों को
मोटे चश्मों के पीछे दत्तचित्त
थरथराते हाथों से हटा रही
चावल में से कंकड
बना रही मेरे बच्चों का भविष्य ।
No comments:
Post a Comment